सतना के डॉक्टर और उसके छात्र पर चाकू से हमला


मेडिकल के सामने चाय दुकान पर अज्ञात युवकों ने की वारदात

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने सतना के  एक ईएनटी के डॉक्टर और उसके छात्र पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला किया। हमला किए जाने के पीछे मामूली बात सामने आ रही है लेकिन मेडिकल के सामने देर रात तक खुली चाय दुकानों में इस वारदात के पीछे सच्चाई और कुछ बताई जा रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

गढ़ पुलिस ने बताया कि सोमवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती शास्त्रीनगर निवासी विष्णु सुथार ने बताया कि वह मेडिकल अस्पताल में इंटरशिप कर रहा है। रोहित सोलंकी उसके सीनियर हैं, जो मेडिकल अस्पताल सतना में नाक-कान-गला विभाग में जूनियर रेसिडेंट डाक्टर है। मेडिकल अस्पताल जबलपुर में हम लोगों से मिलने आये थे। रविवार रात लगभग 11-50 बजे अपने जुनियर अंकित रघुवंशी के साथ मोटर सायकल में चाय पीने मेडिकल अस्पताल के सामने मनोहर चाय दुकान गया था। मोटरसाइकिल खड़ी करके चाय लेने जा रहा था। रोहित सोलंकी भी वहीं खड़े थे। वह रोहित से मिलने जा रहा था, वहां खड़े अज्ञात लड़कों में से एक लड़का उसके साथ गाली गलौज करते हुये उसे गाड़ी हटाने के लिये कहने लगा। उसने एवं रोहित ने गालियां देने से मना किया तो उक्त लड़के के 3 साथी भी गाली गलौज करते हुये हाथ-मुक्कों से मारपीट करने लगे। 2 लड़कांे ने उसे पकड़ लिया। लड़कों ने जान से मारने की नियत से चाकू से मारने लगे। उसने अपना बचाव किया तो चाकू उसके जांघ में लगा। मौके पर रोहित ने बीच बचाव किया तो लड़कों ने रोहित को भी पकड़ लिया और चाकू से हमलाकर वायीं जांघ मे 2 जगह चोटें पहुंचा दी।ं वारदात के बाद आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post