नई दिल्ली. रेलवे अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। रेलवे बोर्ड ने देशभर के बड़े स्टेशनों पर प्रीमियम सिंगल ब्रांड आउटलेट्स खोलने की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश के कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छोटे स्टेशनों पर भी वाणिज्यिक स्थलों का प्रभावी उपयोग किया जाएगा।
रेलवे के मुताबिक, स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तर्ज पर गैर-खाद्य श्रेणी के प्रीमियम स्टोर खोले जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से कपड़े, जूता और स्पोर्ट्स सामान, ट्रैवल का सामान, मोबाइल और गैजेट्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड शामिल हैं।
देश के प्रमुख स्टेशनों में पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द इसे पूरा करने का लक्ष्य है। स्टेशन पर नए बनाए जा रहे वाणिज्यिक स्पेस में इन प्रीमियम स्टोर्स को खोला जा सकेगा। रेलवे के मुताबिक आधुनिक सुविधाएं देने के साथ-साथ इन ब्रांडेड आउटलेट्स से रेलवे को अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा। अभी तक स्टेशन परिसरों में सामान्य खानपान व छोटे स्टाल ही होते थे, लेकिन अब हवाई अड्डों की तरह यहां भी यात्री खरीदारी कर पाएंगे