बताया गया है कि कुछ दिन पहले हब्बीलाल कोल उम्र 63 वर्ष नहाने के लिए नदी में गए थे। देर शाम तक हब्बीलाल घर नहीं आए तो परिजन चितिंत हो गए, वे नदी के पास गए तो उनके उनके कपड़ेे मिले थे। इसके बाद से परिजन लगातार तलाश करते रहे। यहां तक कि थाना में वृद्ध के लापता होने की शिकायत भी की। पुलिस भी तलाश करती रही। आज सुबह लोगों ने नदी के पास कंकाल देखा तो सनसनी फैल गई। देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई तो परिजनोंने कंकाल की पहचान हब्बीलाल के रुप में की। पुलिस ने कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।