रांझी में रंगदरी टैक्स नहीं भरने पर गद्दीदार के साथ मारपीट
जबलपुर। रांझी के गांधी चौक के पास एक शराब दुकान में रंगदारी टैक्स नहीं भरने वाले गद्दीदार के साथ मारपीट की गई। मौके पर आरोपी बदमाश धमकी देते हुए भाग गया।
रांझी पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश मूल का रहने वाला गमशेर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अंग्रेजी शराब दुकान मोहनिया गांधी चौक में गद्दीदार हैं। रविवार रात लगभग 10-30 बजे शराब दुकान पर था। तभी विक्की ठाकुर शराब दुकान के अंदर आया और एक बाटल शराब मांगने लगा। उसने मना किया तो बोला कि दुकान चलाना है तो एक बाटल अंग्रेजी शराब देना पड़ेगा। उसने उसे दुकान से बाहर जाने कहा। विक्की उसके साथ गाली-गलोज करने लगा। विरोध किए जाने पर विक्की मारपीट पर उतारू हो गया। विक्की ने उसके कान पर चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।
इसी तरह मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात साहू मोहल्ला निवासी नीरज रजक के साथ संतोष गुप्ता, निखिल गुप्ता उर्फ संजु ने तलवार से हमला किया। मौके पर ़ऋषि बर्मन के साथ मारपीट की और भाग गए। पुलिस का कहना है कि नीरज अपने जीजा को छोड़ने स्टेशन आया था। घर लौटते समय उसने देखा था कि सचिन और ऋषि विवाद कर रहे हैं। इस दौरान ऋषि उससे मदद लेने पहुंचा था, जिसे देखकर सचिन और उसका साथी उससे मारपीट करने लगा था।