खबर है कि आज सावन सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैनगंगा नदी से कांवड़ में जल भरकर भोमा की ओर रवाना हुए। रास्ते भर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे श्रद्धालु जैसे ही छिंदवाड़ा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तभी एक श्रद्धालु ने जोश में झंडा ऊंचा कर दिया। जिसमें लगी लोहे की रॉड हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे फैले करंट की चपेट में चार युवक आकर बुरी तरह झुलस कर डीजे से गिर गए। वहीं कांवड़ा यात्रा में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। खबर मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो युवक लोकेश चौबे और हम्पी सराठे की हालत को देखते हुए नागपुर रेफर किया गया है।
इन चार युवकों को लगा करंट-
-विकास रजक, उम्र 25 वर्ष
-लोकेश चौबे, उम्र 31 वर्ष
-हम्पी सराठे, उम्र 25 वर्ष
-राज बट्टी, उम्र 20 वर्ष