शुजालपुर. बाबा महाकाल के दर्शन कर उज्जैन से बालाघाट लौट रहे भाई-बहन की मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में आज सोमवार 4 अगस्त को अचानक तबीयत खराब हो गई। रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर रेलवे पुलिस ने दोनों को शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा और इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि दोनों ने भांग का प्रसाद खाया था, जिसके बाद वे अचेत हो गये.
जीआरपी के एएसआई नरेंद्र परमार ने बताया कि बालाघाट जिले के मकोड़ी गांव के रहने वाले 23 वर्षीय साहिल बसोड़ और उसकी 27 वर्षीय बहन दिव्या बसोड़ ट्रेन के कोच एस-3 में यात्रा कर रहे थे, जब उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को लगातार उल्टियां हो रही थीं और वे बेहोशी की हालत में थे।
साहिल और दिव्या 1 अगस्त को अपने परिवार के साथ उज्जैन गए थे। महाकाल की सवारी के दर्शन करने के बाद वे सोमवार को वापस घर जा रहे थे। साहिल ने होश में आने पर बताया कि उज्जैन में ठंडाई पीने के बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। डॉक्टरों और पुलिस ने आशंका जताई है कि भांगयुक्त ठंडाई या फूड इंफेक्शन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी होगी। फिलहाल, दोनों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उनके परिवार को घटना की जानकारी दे दी है।