सिरोही. राजस्थान के सिरोही में निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। 3 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसा सोमवार को पिंडवाड़ा के रोहिड़ा इलाके में हुआ है।
पिंडवाड़ा डीएसपी भंवर लाल चौधरी ने बताया- रोहिड़ा के भारजा गांव में भूराराम पुत्र भूबा राम का मकान बन रहा है। दोपहर करीब 12.15 बजे नई बन रही एक दीवार अचानक ढह गई। इस दौरान वहां पर काम कर रहे 8 लोग दब गए।
उन्होंने बताया- हादसे में भारजा निवासी पिपली उर्फ दीपली (40) पत्नी मोयला राम भील, काली पत्नी चुन्नीलाल और जुड़े फनी वाटेरा निवासी दिनेश (18) पुत्र ओरसिया की मौत हो गई। मोगली (21) पत्नी सवाराम, राजू (27) पुत्र देशराम निवासी पावटा फली, भारजा और शैतान (20) पुत्र ओरसिया निवासी वाटेरा गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही रोहिड़ा और स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी लोगों को तुरंत आबूरोड अस्पताल पहुंचाया गया।