GRP को बड़ी सफलता : ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, 7.40 लाख का माल बरामद किया

 
जबलपुर/कटनी.
शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 लाख 40 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद हुआ है। 

सोमवार 4 अगस्त को जीआरपी उप पुलिस अधीक्षक अंकिता सुल्या ने इस गिरोह की गिरफ्तारी के साथ ही चार बड़ी चोरी का खुलासा किया। ये घटनाएं ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ हुई थीं।

इन चार प्रमुख घटनाओं का खुलासा

1- जबलपुर से यात्रा कर रही धमतरी की महिला से चोरी- 65 वर्षीय जया बहेती के एसी कोच से एक पर्स चोरी हो गया था। पर्स में 45 हजार नकद, हीरे का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, तुलसी माला और मोबाइल सहित कुल 2 लाख का सामान था। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों विनोद यादव, संजय यादव, नसीमुद्दीन और कल्लू यादव को गिरफ्तार कर 4.20 लाख का सामान बरामद किया है।

2- नर्मदापुरम् की महिला से चोरी- साधना मिश्रा से कुंभ स्पेशल ट्रेन में 10 हजार रुपए नकद और सोने का मंगलसूत्र चोरी हुआ था। इस घटना में पुलिस ने आरोपी संजय यादव से 1.10 लाख का मंगलसूत्र पेंडेंट जब्त किया।

3- बड़वानी की महिला से चोरी- बड़वानी की गीता देवी का मंगलसूत्र कटनी के पास ट्रेन में चोरी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद यादव से 1.10 लाख का मंगलसूत्र बरामद किया है।

4- दिल्ली के यात्री से चोरी- नई दिल्ली के दीपक खन्ना से 8 हजार नकद, आईडी कार्ड और एक सोने की चेन चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी कल्लू यादव से 1 लाख की सोने की चेन बरामद की है।

इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

विनोद यादव: पिता द्वारिका प्रसाद यादव, निवासी डभौरा पुरवा, जिला रीवा। संजय यादव: पिता राजकुमार यादव, निवासी डभौरा बाजार, जिला रीवा। नसीमुद्दीन: पिता समसुद्दीन, निवासी महावीर नगर, थाना मानिकपुर, जिला चित्रकूट, उत्तर प्रदेश। कल्लू यादव: पिता राजकुमार यादव, निवासी हनुमान मोहल्ला, डभौरा बाजार, जिला रीवा। इन सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने कुल 7,40,000 रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post