सागर। जबलपुर-सागर रोड रहली में देर रात लोडिंग वाहन के पेड़ से टकराने के कारण परखच्चे उड़ गए, हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरे को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल पहुंचा गया है। हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को के्रन की मदद से हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका।
पुलिस के अनुसार रहली रोड पर देर रात रहली के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 49 जेडई 4013 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। घटना में लोडिंग वाहन में सवार नवल पिता कन्हैयालाल लोधी उम्र 45 साल निवासी रेंवझा और साजिद अली उम्र 27 साल निवासी रहली वाहन में फंस गए। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वाहन में फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला। पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद नवल लोधी को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया है। वहीं घायल साजिद की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। साजिद की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।