मझौली ब्रिज पर चलती मोटरसाइकिल में लुटेरों ने छीने मोबाइल


जबलपुर।
कटनी जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक रविवार की रात मझौली ब्रिज पर लूट के शिकार हो गए। चलती मोटरसाइकिल में दोनों युवक के मोबाइल छीन लिए गए हैं। अन्य मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात आरोपी ब्रिज के नीचे से होकर भाग गए। युवकों ने इसकी रिपोर्ट खितौला थाने में दर्ज कराई।

खितौला पुलिस ने बताया कि रविवार रात अधारताल निवासी सतेन्द्र गोटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी करता है। रविवार को रात लगभग 7-30 बजे अपने दोस्त धीरज गौतम के साथ उसकी मोटर सायकल से कटनी जा रहा था। 

खितौला कलारी में रूकने के बाद वे कटनी जाने लगे। रात लगभग 9-30 बजे जैसे ही मझौली ब्रिज के पास एनएच 30 रोड़ पहुंुचे, तभी पीछे से मोटर सायकल में तीन अज्ञात लडके आये और चलती बाइक में हम दोनों के मोबाइल फोन पेंट की जेब से झपट्टा मारकर छुड़ा लिए और ब्रिज के नीेचे तरफ तीनों मोटर सायकल से भाग गये थे। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में इसके पूर्व भी कई लूट की वारदातें हो चुकी है। इसमें पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ने का दावा भी किया था, लेकिन पुलिस इन लूट की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post