बरगी बांध लबालब, आज रात 9 के बाद फिर खुलेंगे गेट


जबलपुर।
मंडला, डिंडौरी में बारिश थमने के बाद बरगी बांध के गेट बंद कर दिए गए थे, लेकिन हाल ही में हुई बारिश से बांध के कैचमेंट एरिए में पानी की आवाक बढ़ गई है, जिससे बांध के उच्चतम निशान तक पानी पहुंच गया है। बांध के जानकारों का कहना है कि बांध में पानी के इनपुट को देखते हुए सोमवार रात 9 बजे के बाद गेट खोल जा सकते हैं।


नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के डाटा के मुताबिक बांध की क्षमता 422.55 मीटर है। मौजूदा हालात में दोपहर 12 बजे तक बांध का जलस्तर 422.76 हो गया है। इससे जलभराव क्षमता 3136ण्5 मीटर क्यूसेक की जगह मौजूदा हालात में 3180 मीटर क्यूसेक हो गई है। बांध की सुरक्षा को देखते हुए इससे इसके गेट को खोले जाने की तैयारी कर ली गई है। बांध से अलर्ट जारी हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि रात में बांध के गेट खोल जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post