बारात के परमिट पर जबलपुर-रीवा दौड़ रही थी बस, यात्रियों से ठसाठस भरी थी बस


कटनी आरटीओ संतोष पॉल ने किया वाहन जब्त

जबलपुर। लम्बे रूट पर दौड़ने वाली निजी बसों का शुक्रवार को एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसमें यह जानकारी मिली है कि बस का परमिट बारात का था और बस मालिक उसे नियमित रूप से जबलपुर से रीवा चला रहा था। बारात के परमिट से बस ऑपरेटर रोजाना शासन के राजस्व को चूना लगा रहा था। इस मामले में कटनी आरटीओ ने जांच करते हुए बस को जब्त कर लिया है।

कटनी आरटीओ संतोष पाल ने यह खुलासा किया है कि सामान्य तौर पर जबलपुर-रीवा चलने वाली बस की जांच की गई तो चौकानें वाला तथ्य सामने आया। बस क्रमांक एमपी 17 पी 2711 के पास रीवा तक का नियमित रूट का परमिट नहीं था। चालक और परिचालक के द्वारा दिखाया गया परमिट बारात का था।

आरटीओ का कहना था कि बस परिचालन में अनियमितताएं सामने आते ही बस को जब्त कर लिया है। बस में सफर करने वाले यात्रियों को नियमित रूप से टिकट भी दी गई थी। बस को कुठला थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। आरटीओ का कहना है कि इस क्षेत्र में ऐसी बसों के दौड़ने की खबर मिली है, जिस पर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि शासन का राजस्व बढ़ सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post