हरे कृष्णा आश्रम में नर्मदा पंचकोशी स्वर्ण कलश की 108 परिक्रमा
जबलपुर। भाद्र पक्ष की आगाज देने वाले रक्षाबंधन त्योहार पर शनिवार को भेड़ाघाट के हरे कृष्णा आश्रम में भगवान राधे कृष्णा को पहली राखी बांधी गई। नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में चातुर्मास विश्राम पर आश्रम संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास ने भगवान श्री राधा कृष्ण को पहली राखी बांधकर रक्षाबंधन महोत्सव पर कहा कि आपसी भाईचारा बना रहे, जिसके बाद मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे का राखी बांधी। स्वर्ण कलश, हनुमान जी, राधा कृष्णा, लड्डू गोपाल, तुलसी मैया की एक साथ 108 परिक्रमा संकीर्तन के साथ की गई। इस दौरान सुषमाशंकर पटेल, मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, मनोज गुलाबबानी, दुर्गा पटेल, विनोद दीवान, विशाल पंड्या, कैलाश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।