पुणे से मंडला आ रहे युवक की हत्या कर खदान में फेंकी लाश, सिर पर पटक दिया पत्थर, पर्ची से हुई पहचान,

 

मंडला। पुणे से मंडला अपने घर आ रहे युवक की ग्राम माली मोहगांव महाराजपुर में रोककर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को मुरम खदान में फेेंक दिया। मृतक की पहचान सिंगारपुर निवासी 42 वर्षीय गरीबा नंदा के रूप में हुई है। शव के पास से खून से सना एक पत्थर भी मिला हैए जिससे पुलिस को आशंका है कि सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई है।
     पुलिस अधिकारियों के अनुसार गरीबा नंदा करीब डेढ़ महीने पहले मजदूरी के लिए पुणे गए थे। बहन की तबीयत खराब होने के कारण वे मंगलवार शाम को पुणे से मंडला के लिए निकले थे। इस दौरान गरीबा की परिजनों से फ ोन पर बातचीत हुई है। 20 अगस्त की शाम तक गरीबा नंदा को मंडला स्थित घर पहुंचना था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गरीबा नंदी की हत्या कर लाश को मुरम खदान में फेंक दिया। गरीबा नंदा के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर जानकारी हासिल करना चाही, मोबाइल पर फोन किया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। आज दोपहर 12 बजे के लगभग कुछ लोगों ने मुरम खदान में लाश देखी तो पुलिस को खबर दी। पुलिस को लाश के पास एक पर्ची भी मिली है, जिस पर एक फोन नंबर लिखा था। इस पर्ची के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान की। बाद में मृतक के बेटे अशोक नंदा ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मौके पर पुलिस को खून से लथपथ पत्थर भी मिला है, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गरीबा नंदा की हत्या पत्थर पटककर की गई है। पुलिस का कहना है कि किन परिस्थितियों में वह व्यक्ति नागपुर होते हुए घटना स्थल तक पहुंचा है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। गौरतलब है कि गरीबा नंदा की पत्नी की चार माह पहले मौत हो चुकी। अब उनके परिवार में बेटा और बेटी ही बचे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post