घाटी पर भारी वाहन के कुचलने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा की भूमका घाटी पर आज दोपहर एक बजे के लगभग भारी वाहन ने मोटर साइकल सवार दो युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 

                                       बताया गया है कि अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा में भूमका घाटी से मोटर साइकल सवार दो युवक शहर की ओर रवाना हुए। जैसे ही वे मोड़ पर पहुंचे तभी सामने से आए भारी वाहन ने टक्क र मार दी। वाहन की टक्कर लगते ही दोनों युवक मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए भारी वाहन निकल गया। हादसे में दोनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से मृतकों की शिनाख्त कराई लेकिन किसी भी ने नहीं पहचाना। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर भारी वाहन की तलाश शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post