जबलपुर। भेड़ाघाट और माढ़ोताल क्षेत्र में लूट करने वाले शातिर तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का माल बरामद कर दिया है। इसके साथ वारदात में पुयंक्त की गई मोटरसाइकिल और आरोपियों से मोबाइल भी जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों जगहों पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने छानबीन करते हुए अंधुआ नहर के पास संदिग्ध प्रतीत होने वाले सिलुआ गांव में रहने वाले विष्णु बर्मन, अमवाही गांव निवासी रामजी चौधरी और सिलुआ गांव निवासी अजय कोल उर्फ मरूआ से पूछताछ की, जिस पर आरोपियों ने लूट की वारदातों को कबूल किया।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते आरोपी विष्णु बर्मन से नगद 30 हजार रूपये, 1 मोबाईल, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एमपी 20 जेड व्ही 6031, रामजी चौधरी से नगद 25 हजार रूपये एवं छीने हुये रूपयों में से 9 हजार रूपये में खरीदा हुआ मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोबाईल, बैग एवं अजय उर्फ मरूआ से नगद 9 हजार रूपये जब्त किए।
ये थे मामले
- माढ़ोताल में संतोष मल्लाह को चाकू मारकर लूटा गया था।
- फायनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को बहदन-सिलुआ गांव के बीच लूट लिया था।