केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे फ्लाईओवर के साथ 10 परियोजनाओं का शिलान्यास


जबलपुर।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग शनिवार 23 अगस्त को मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर के शिलान्यास के साथ 10 महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गडकरी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे। ये कुल 10 परियोजनाएं 4706 करोड़ की लागत से 186 किलोमीटर लंबी हैं। 

जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल-मदनमहल मेडिकल रोड फ्लायओवर कटनी बायपास का 4-लेन चौड़ीकरण, अब्दुल्लागंज-इटारसी खंड में रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का 4-लेन चौड़ीकरण, हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का 4.लेन चौड़ीकरण शामिल है। इसके अलावा शिलान्यास में अमझर-बरेला रोड जबलपुर रिंग रोड का 4 लेन सड़क निर्माण पैकेज-5, रीवा बायपास का 4-लेन चौड़ीकरण, सिरमौर से डभौरा खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ीकरण,  मंडला से नैनपुर खण्ड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ीकरण, रीवा-मैहर-कटनी खंड पर 07 अंडरपास का निर्माण, कटनी-जबलपुर-लखनादौन खंड पर 06 फ्लायओवर व अंडरपास का निर्माण को हरीझंडी दी जाएगी। 

कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्यायस और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार, राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अजय टम्टा, राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सविता ठाकुर, राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय दुर्गादास उईके, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री पंचायत और ग्रामीण विकास एवं श्रम प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री लोक निर्माण विभाग राकेश सिंह, मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संपतिया उइके, राज्य सभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा, सुमित्रा बाल्मीक, संासद खुजराहो, मंडला, सतना, रीवा, जबलपुर और होशंगाबाद मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post