पुलिस अधिकारियों के अनुसार सागर के नाखरे वाली गली में रहनेवाले नारायण सिंह की पत्नी साधना उम्र 46 वर्ष का किसी बात को लेकर छोटे बेटे अजय सिंह से झगड़ा हो गया था। उस वक्त तो नारायणसिंह ने दोनों को समझाइश देकर शांत करा दिया था। इसके बाद नारायणसिंह घर का सामान लेने के लिए कटरा बाजार चले गए। लौटकर आए तो देखा कि किचन में साधना सिंह खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है। बेटा अजय घर पर नही था, आसपास के लोगों को इस बात की खबर मिली तो वे पहुंच गए। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में नारायणसिंह ने बताया कि साधना के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा प्रशांत चेन्नई में नौकरी करता है और शुक्रवार को ही वापस गया था। छोटा बेटा अजय पीथमपुर में काम करता है और एक महीने से छुट्टी पर घर आया हुआ है। घटना के बाद से छोटा बेटा गायब है और उसका फोन भी बंद है। मामले में छोटे बेटे अजय सिंह पर ही संदेह है कि उसने मां की हत्या की ओर भाग निकला। पुलिस का कहना है कि अजय सिंह की तलाश की जा रही है, उसके पकड़े जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।