अध्यक्ष के खिलाफ थे भाजपा के 9 पार्षद-
नगर पालिका देवरी में कुल 15 पार्षद हैं। जिनमें से 14 पार्षद भाजपा के हैं। जिनमें से 9 पार्षद अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष के खिलाफ थे। अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर पार्षदों ने आंदोलन किए और धरना दिया। कलेक्टर से लेकर भोपाल तक मामले में शिकायत की थी।
भाजपा पार्षदों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
इस मामले में विभाग ने जांच के दौरान अध्यक्ष नेहा जैन का भी पक्ष सुना। जिसके बाद उन पर पद से हटाने की कार्रवाई की गई है। नेहा जैन को हटाने के बाद उन पर आरोप लगाने वाले पार्षदों ने खुशी मनाई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जांच में ये तीन आरोप सही पाए गए-
-अध्यक्ष नेहा जैन ने बगैर अनुमति व बिना अधिकार के स्वयं के अनुमोदन से मस्टर पर 13 कर्मचारी व 2 ऑपरेटर की भर्ती की थी।
-रैन बसेरा सहित अन्य स्थानों पर एसी खरीदी में अनियमितता की गई।
-प्रेसिडेंट इन काउंसिल को भी गलत तरीके से भंग किया गया।