चेन्नई. मलेशिया के कुआलालंपुर से चेन्नई आ रहे इंटरनेशनल कार्गो प्लेन के इंजन में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लैंडिंग के दौरान प्लेन के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने एयरपोर्ट अधिकारियों का खबर दी।
हालांकि प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं हुई, लेकिन पायलटों ने विमान को सुरक्षित उतार लिया। प्लेन के उतरने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग बुझा दी। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।