लद्दाख. मनाली-लेह हाईवे पर सोमवार को सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद सेना ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया था। फिर इन्हें एयरलिफ्ट करके लेह ले जाया गया था। यह घटना लद्दाख के सरचू इलाके में हुई
इलाज के दौरान सभी घायलों की मौत हो गई है। दरअसल, लेह-लद्दाख रोड पर अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर लुढ़ककर कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी तरफ पहाड़ी से जा टकराई।