सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनिल, सिट्टू और रंगीलाल के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, तीनों सफाई के लिए टैंक में उतरे थे, जहां जहरीली गैस के कारण उनका दम घुट गया. हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि सेफ्टी उपकरणों की कमी के चलते यह हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.