पुलिस अधिकारियों के अनुसार शेखर पिता रामू सेन निवासी आकाश बिहार कालोनी विजय नगर व गोविंद शर्मा निवासी घड़ी चौक विजय नगर बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7665 में करीब 4 सौ पॉव देशी शराब लोड करके पाटन से बेलखेड़ जाने के लिए निकले। इस बात की खबर मिलते ही पाटन पुलिस ने डूडी तिराहा पर चेकिंग लगा दी। जैसे ही कार सवार युवकों ने पुलिस को देखा तो कार की गति बढ़ा दी। जिनका पुलिस ने पीछा किया तो तेज भागने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर धमनी मोड़ पर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद एक आरोपी गोविंद शर्मा भाग निकला, वहीं शेखर सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब के 4 सौ पॉव मिले है। पुलिस मामले में अब गोविंद शर्मा को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी को पकडऩे में एसआई भरतसिंह, जितेन्द्र दुबे, आरक्षक धनन्जय, वीरेन्द्र, गंगाराम, अनुराग की सराहनीय भूमिका रही।