खंडवा. मध्यप्रदेश में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रेकमैन की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टल गया है. घटना खंडवा जिले की है. यहां पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के बरुड छनेरा में रेलवे पटरी टूटी हुई थी. कीमैन की सतर्कता के वजह से हादसा टल गया, क्योंकि उसने क्रेक देखकर गुजर रही ट्रेन को रुकवा दिया.
दरअसल, हॉलिडे स्पेशल ट्रेन (04159) इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी। खंडवा-छनेरा से बरुड़ रेलवे सेक्शन पर कीमैन ने टूटी पटरी देखी। जिसके बाद उसने फौरन हाथ दिखाकर ट्रेन रोकने तत्काल रोकने का अलर्ट दिया। कर्मचारी के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए लोको पायलट ने बड़ी सावधानी के साथ तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इसके बाद पटरी टूटी होने की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई।
मामले की जानकारी लगते ही तुरंत रेलवे के आला अफसर कर्मचारी दल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक सुधारने का काम शुरु कर दिया। हालांकि ये सिर्फ एक हादसा था या बड़ी कोई बड़ी साजिश? फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन, मामले की जांच शुरु कर दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ ट्रेन यात्रियों के बीच घटना की सूचना जैसे ही फैली, यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
गनीमत रही कि, समय रहते कर्मचारी की नजर ट्रेक पर पड़ गई और उसने तुरंत ही सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन रुकवा ली। वरना ट्रेन जिस रफ्तार से ट्रेक पर दोड़ते हुए आ रही थी, उसके डीरेल होने की संभावना काफी अधिक थी, जो बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। फिलहाल, रेलवे कर्मचारी ट्रैक की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं।
ट्रैक टूटने के कारण अब तक साफ नहीं
हालाांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पटरी का हिस्सा किस वजह से टूटा है. रेलवे कर्मी इसकी जांच कर रहे हैं कहा जा रहा है कि अगर कीमैन का ध्यान टूटी हुई पटरी पर नहीं जाता तो ट्रेन बेपटरी हो जाती, जिससे बड़ा रेल हादसा हो सकता था.