बिजनौर. यूपी के बिजनौर से अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद के चलते एक पत्नी ने अपने पति पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोप है कि इस हमले में महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। मामला मंडावर थाना क्षेत्र का है और फिलहाल पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम सीमला कला निवासी चांदवीर उर्फ चांद की शादी अलीपुरा जट थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से हुई थी। शादी को अभी 4 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि पति-पत्नी के बीच रिश्तों में खटास आ गई। पीडि़त युवक का कहना है कि विवाह के बाद से ही पत्नी का व्यवहार उसके साथ ठीक नहीं था। युवक ने पुलिस को बताया कि उसे शुरू से ही संदेह था कि पत्नी उसके साथ वैवाहिक जीवन निभाने में रुचि नहीं रखती।
घटना 20 अगस्त की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। पीडि़त चांदवीर के अनुसार, जब वह अपनी पत्नी से संबंध बनाने के लिए गया तो अचानक उसने पास ही रखे ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। तेज धार के वार से युवक वहीं दर्द से तड़पने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग और उसका परिवार मौके पर पहुंचा।
घटना के तुरंत बाद घायल युवक को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि युवक के प्राइवेट पार्ट पर गहरा कट लग गया है, जिसके चलते सात टांके लगाने पड़े। चोट की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल टीम ने पुलिस को भी सूचना दी। वहीं, युवक के पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।
इलाज के बाद पीडि़त चांदवीर सीधे थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि उसकी पत्नी जानबूझकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रही है। पीडि़त ने यह भी आशंका जताई कि उसकी पत्नी भविष्य में उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर फंसा सकती है। मंडावर थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। फिलहाल महिला को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन उससे पूछताछ की जाएगी।