श्रेय लेने की राजनीति : कांग्रेस ने दिया धरना, देखें वीडियो



जबलपुर।
भारतीय जनता पार्टी श्रेय लेने की राजनीति में जुटी हुई है, उसे लोगों की तकलीफ से कोई वास्ता नहीं है। पफ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर दो दिनों से जबलपुर की सड़कों को बंद कर दिया है। जगह-जगह ट्रैफिक जाम है। यह आरोप शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के हैं। कांग्रेस जनों ने गुरूवार शाम मदनमहल क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर धरना दिया। धरने में पूर्व विधायक विनय सक्सेना भी थे। उन्होंने  बताया कि बच्चे स्कूल और कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं। भीड़ में एंबुलेंस भी फंस रही हैं। जनता परेशान है, लेकिन इन नेताओं को बस श्रेय लेने की होड़ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post