शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हमला करके आरोपी भागे
जबलपुर। शराब की तलब अब रोज कहीं न कहीं अपराध करवा रही है। शराब के लिए पैसे मांगे जाते हैं। नहीं मिलते हैं तो मारपीट, चाकूबाजी की वारदातें की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां गढ़ा में जिम जा रहे एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात देवीनगर निवासी रत्नेश केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पढ़ाई करता है। मंगलवार रात 8 बजे वह अपने घर से जिम जा रहा था। साहू चक्की के पास छुई खदान में सिक्का उर्फ लकी खान और इरफान खान मिले। दोनों उसे रोककर शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगे। छात्र ने रूपये देने से मना किया तो दोनांे गाली गलौज करने लगे। गालियां देने से मना करने पर सिक्का उर्फ लकी ने उसे पकड़ लिया। इरफान ने किसी नुकीली चीज से कमर में पीछे तरफ एवं वायें पैर की जांघ में चोट पहुंुचा दी। आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये थे।