जबलपुर। पनागर के झुरझुरू नदी के रपटे परं पार्टी मना रहे तीन दोस्तों में एक युवक पानी में बह गया था। पुलिस का शव छह दिन बाद शुक्रवार को मनिहारी के पास मिला है। पुलिस की सूचना पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने शव पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया है।पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि झुरझुरू नदी के रपटे में बैठकर तीन दोस्त पार्टी कर रहे थे। इस दौरान धर्मेंद्र कोल ने पानी में छलांग लगा दी थी। उसे बचाने के लिए उसका एक दोस्त पानी में कूदा था, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने की वजह से दोस्त तो पानी से बाहर आ गया था, लेकिन धर्मेंद्र का कहीं पता नहीं चला था। टीआई का कहना है कि युवक की खोजबीन के लिए गोताखोर सहित टीम लगी हुई थी, जहां आज नदी का पानी कम होने के दौरान पत्थरों के बीच युवक का शव मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जबलपुर। पनागर के झुरझुरू नदी के रपटे परं पार्टी मना रहे तीन दोस्तों में एक युवक पानी में बह गया था। पुलिस का शव छह दिन बाद शुक्रवार को मनिहारी के पास मिला है। पुलिस की सूचना पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने शव पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया है।पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि झुरझुरू नदी के रपटे में बैठकर तीन दोस्त पार्टी कर रहे थे। इस दौरान धर्मेंद्र कोल ने पानी में छलांग लगा दी थी। उसे बचाने के लिए उसका एक दोस्त पानी में कूदा था, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने की वजह से दोस्त तो पानी से बाहर आ गया था, लेकिन धर्मेंद्र का कहीं पता नहीं चला था। टीआई का कहना है कि युवक की खोजबीन के लिए गोताखोर सहित टीम लगी हुई थी, जहां आज नदी का पानी कम होने के दौरान पत्थरों के बीच युवक का शव मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।