भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत : जीएसटी से खजाने में आए 1.96 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली. सरकार को जीएसटी के मोर्चे पर लगातार बड़ी खुशखबरी मिल रही है. सरकार का त्रस्ञ्ज से तगड़ा कलेक्शन हो रहा है. ये लगातार बढ़ता जा रहा है. 1 अगस्त को जुलाई में हुए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं. बीते महीने सरकार को 1.96 लाख करोड़ रुपए मिले हैं, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 7.5 प्रतिशत ज्यादा है. जून 2025 में जीएसटी कलेक्शन 1,84,597 करोड़ रुपए देखने को मिला था. अगर बात पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की करें तो कुल जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 22.08 लाख करोड़ रुपए था.

इससे पहले अप्रैल 2025 में जीएसटी कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपए था, जो सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत ज्यादा था. ये लगातार सातवां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.8 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ है. अप्रैल से जुलाई तक जीएसजी कलेक्शन टोटल 8.18 लाख करोड़ हो गया है. इसका मतलब ये है कि हर महीने औसतन जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ से ज्यादा है, जो पिछले साल 1.8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का था. बजट में सरकार ने वर्ष के लिए जीएसटी रेवेन्यू में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी और कंपनसेशन सेस सहित 11.78 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन का अनुमान है.

Post a Comment

Previous Post Next Post