एमपी में दो जिलों के किन्नरों में विवाद, कटनी के किन्नरों का उमरिया में हस्तक्षेप, अश्लीलता का आरोप, कलेक्टर और एसपी को शिकायत

उमरिया/कटनी. मध्य प्रदेश के दो पड़ोसी जिले कटनी व उमरिया के किन्नर समुदाय के बीच विवाद गहराता जा रहा है। 35 वर्षों से शुभ कार्यों में पारंपरिक मांग कर जीवन यापन करने वाली किन्नर शिवानी पटेल ने अपने प्रतिनिधि बॉबी जान के माध्यम से जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत सौंपकर कटनी जिले की किन्नर सिमरन नायक और उनके समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायत में शिवानी पटेल ने आरोप लगाया है कि सिमरन नायक अपने साथियों के साथ मिलकर उमरिया जिले में अश्लीलता फैला रही है। वे स्थानीय किन्नर समुदाय को परेशान कर रही है। उनके परंपरागत तरीके से मांग करने में बाधा डाल रही हैं। इससे स्थानीय किन्नरों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस विवाद के कारण भविष्य में कोई सामाजिक या कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सिमरन नायक और उनके समूह की होगी।

प्रशासन से न्याय की मांग

शिवानी पटेल ने शिकायत के माध्यम से जिले में किन्नर समाज के पारंपरिक अधिकारों और मर्यादा की रक्षा की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस संवेदनशील मामले की जांच का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है, ताकि दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post