जबलपुर. एमपी के जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने कालादेही स्थित इंडेन ग्रामीण गैस गोदाम को निशाना बनाया और डेढ़ सौ से अधिक सिलेंडर चुरा कर फरार हो गए। गैस गोदाम में सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बावजूद चोरों ने एक के बाद एक तीन ताले तोड़े और गेट के पास ट्रक लगाकर सिलेंडर लोड करके भाग निकले। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कालादेही में रोहित जाट का गैस गोदाम है। मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 169 सिलेंडर चुरा लिए हैं। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचे, तो देखा कि गोदाम के मेन गेट, अंदर के गेट और शटर के ताले टूटे पड़े हैं। रोहित ने तत्काल बरगी थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू की। शातिर चोरों ने चोरी से पहले गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद गेट पर ट्रक लगाकर 169 भरे गैस सिलेंडर लादकर फरार हो गए।
डेढ़ लाख के सिलेंडर चोरी
गैस एजेंसी के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि मंगेला गांव निवासी ओमकार राजपूत गैस स्टॉक देखने का काम करता है और सप्ताह में दो से तीन बार ही गोदाम आता है। गैस एजेंसी के मालिक का कहना है कि करीब डेढ़ लाख रुपए के सिलेंडर चोरी हुए हैं। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने सिर्फ बड़े सिलेंडर ही चुराए, जबकि 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर गोदाम में ही छोड़ दिए। गोदाम में 14 किलो के 196 भरे सिलेंडर, 64 खाली सिलेंडर, 5 किलो के 30 भरे और 20 खाली सिलेंडर रखे थे। मंगलवार को केस लेन-देन का काम देखने वाले मोहम्मद साकीर ने फोन पर सूचना दी कि गोदाम में चोरी हो गई है। साकीर ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे उसने गोदाम में ताला लगाकर घर चला गया था। 5 तारीख की सुबह करीब 10 बजे जब वह गोदाम खोलने पहुंचा, तो चोरी का पता चला। पूछताछ में उसने बताया कि गोदाम के टूटे हुए ताले पास ही खेत में पड़े मिले।
पुलिस चोरों की तालाश में जुटी
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे जरूर तोड़ दिए हैं, लेकिन डीवीआर ले जाना भूल गए। पुलिस अब डीवीआर को रिकवर कर चोरों की तालाश शुरू कर दी है।