पुलिस के अनुसार महिला पिंकी उम्र 30 वर्ष अपने दो बेटे प्रिंस 7 वर्ष व नेहा 5 वर्ष को लेकर रक्षा बंधन पर मायके राजस्थान के बारा जिला आई थी। आज सुबह 6 बजे के लगभग पिंकी अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। इस दौरान कॉमन करैत सांप ने डस लिया। परिजन ने तीनों के मुंह से झाग निकलते देखा। तीनों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। वहीं सांप कमरे में था, जिसे परिजनों ने लाठी से मार दिया। सांप के डसने के बाद परिजन तीनों को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने सिरसौद गांव में स्थित एक स्थान पर ले गए। करीब पांच घंटे तक झाडफ़ूंक होने के बाद भी जब तबीयत और बिगड़ गई, तब केलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकोदा गांव के चंदेल परिवार की बहू थी। महिला में मायके वाले उन्हें मृत मानने को तैयार नहीं है। परिजन राजस्थान से शव लेकर आज दोपहर 12 बजे कोलारस के रिजौदा गांव किसी झाडफ़ूंक वाले के पहुंचे थे। यहां से वारई गांव पहुंचे। बाद में शव लेकर करीब साढ़े 4 बजे शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां दोबारा डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन तीनों को मृत मानने को तैयार नहीं है। वह अस्पताल से शव लेकर गुना जिले के मोरखेरा गांव में किसी झाडफ़ूंक करने वाले के यहां निकल गए हैं।
सबसे ज्यादा जहरीला होता है कॉमन करैत सांप-
स्नेक कैचर जसवंत के अनुसारए कॉमन करैत सांप रात को सक्रिय होता है और इसका जहर कोबरा से चार गुना अधिक घातक माना जाता है। भारत में इसे सबसे खतरनाक सांपों की श्रेणी में पहले नंबर पर रखा जाता है।