पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला : बलूचिस्तान में पुलिस थाना, सीमा पर किया अटैक, 9 सैनिकों की मौत, 20 घायल

नई दिल्ली. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस हमले में 9 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दर्जनों आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने और सीमा बल परिसर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि जब सेना का मूवमेंट हो रहा था तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस गोलीबारी में 9 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बता दें कि हाल ही में बलूचिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक यात्री बस पर भी गोलीबारी की थी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे। बस पर हमला तब हुआ था जब वह कराची से क्वेटा जा रहा थी। कलात इलाके में बस पर हमला किया गया था। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लगातार हिंसा की वारदातें होती रही हैं। हाल ही में एक बाजार के पास बम विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। विस्फोट बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ था, जिससे कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा था। विस्फोट के बाद कई दुकानें ढह गई थीं और कई प्रतिष्ठानों में आग लग गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post