सतलुज नदी में बहे 50 किसान, पाकिस्तान जाते-जाते बचे, भारी बारिश की चेतावनी

चंडीगढ़. फिरोजपुर के सीमावर्ती कस्बा ममदोट के गांव गजनी वाला के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब सतलुज नदी पार खेती करने गए करीब 50 किसान पानी के तेज बहाव में फंस गए। हालात गंभीर होते देख गांव के कुछ युवाओं ने दूसरी नाव से पहुंचकर सभी को सुरक्षित किनारे लाया।

दरअसल, ये लोग सतलुज नदी के पार खेती करने जा रहे थे। जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थी। इसी दौरान उनकी नाव पानी के तेज बहाव के कारण लडख़ड़ा गई। उनकी नाव बहकर पाकिस्तान की ओर जाने लगी और पलटने की स्थिति बन गई। हालात गंभीर होते देख गांव के कुछ युवाओं ने दूसरी नाव से पहुंचकर सभी को सुरक्षित किनारे लाया गया।

पंजाब में तेज बारिश का अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 अगस्त में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव और कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। सतलुज, ब्यास और रावी नदियों पर बने प्रमुख बांधों में जलस्तर अपनी कुल क्षमता के 75 फीसदी से अधिक पर पहुंच चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post