युवती की हत्या कर पहाड़ी पर फेंकी लाश, लेफ्ट हैंड पर कोडवर्ड वाला टैटू, लिखा है GJ, फिर दिल और PYR

 

मंडला। महाराजपुर में घुंसौर रोड पर मोहनटोला पहाड़ी के पास सड़क किनारे खाई में आज दोपहर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौक्े पर पहुंच गए, जिन्होने शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है। पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या कर लाश को पहाड़ी के पास खाई में फेंक दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 
                                पुलिस के अनुसार मोहनटोला की पहाड़ी के पास खाई में आज दोपहर के वक्त कुछ लोगों ने एक युवती की लाश देखी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने जांच की तो देखा कि युवती के लेफ्ट हैंड पर टैटू है। ये एक कोडवर्ड जैसा है। अंग्रेजी में जी और जे को मिलाकर लिखा गया है। इसके बाद दिल का निशान है, फिर पीवाईआर लिखा है। पुलिस इन्हीं टैटू के आधार पर पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। महिला की पहचान और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post