पुलिस के अनुसार मोहनटोला की पहाड़ी के पास खाई में आज दोपहर के वक्त कुछ लोगों ने एक युवती की लाश देखी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने जांच की तो देखा कि युवती के लेफ्ट हैंड पर टैटू है। ये एक कोडवर्ड जैसा है। अंग्रेजी में जी और जे को मिलाकर लिखा गया है। इसके बाद दिल का निशान है, फिर पीवाईआर लिखा है। पुलिस इन्हीं टैटू के आधार पर पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। महिला की पहचान और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।
Tags
madhya-pradesh