पुलिस के अनुसार ग्राम अगरिया मझगवां में रहने वाले गिरानी कुमार चक्रवती उम्र 55 वर्ष गुस्से का तेज था, वह अपने दोनों बेटों को छोटी-छोटी बातों पर डांटता रहा, यहां तक कि कई बार इनके बीच झगड़ा भी होता था। यहां तक कि शराब के नशे में भी बेटो के साथ गाली गलौज करता रहा। लम्बे समय से परिवार में पिता व दोनों बेटों के बीच माहौल तनाव पूर्ण रहा। बीती देर रात भी गिरानी चक्रवर्ती ने दोनों बेटे संतोष उम्र 28 वर्ष व अजय के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरु कर दी। इस बात से गुस्साए दोनों बेटों ने पिता को बुरी तरह पीटा और गला दबा दिया। इसके बाद रस्सी से हाथ-पैर रस्सी से बांधकर देर रात मोटर साइकल से ग्राम बुढरी पहुंचे और लाश को बड़ी नहर फेंक दिया। आज सुबह 9 बजे के लगभग ग्राम बुढरी के पास नहर में ग्रामीणों ने शव उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शव को बाहर निकलकर शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की तो पता चला कि मृतक के बेटों के साथ झगड़ा होता रहा। पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने वारदात करना स्वीकार लिया।