जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म के आउटर पर लूट करने के इरादे से बैठे तीन आरोपितों को जीआरपी ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा सहित तीन चोरी के मोबाइल प्राप्त हुए हैं। जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि, इटारसी एण्ड के आउटर पर तीन लड़के अंधेरे में बैठकर यात्री ट्रेन में लूट करने की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही जीआरपी थाना जबलपुर की प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजीवनी राजपूत ने तुरंत बल को मौके पर रवाना किया, जहां तीन लड़के बैठे हुए मिल गए। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा तथा चोरी के तीन मोबाइल मिले।
तीनों आरोपितों को थाना लाकर पूछताछ की गई जिसमें एक ने अपना नाम कृष्णा लोधी उम्र 20 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम नितिन गौतम उम्र 20 वर्ष दोनों जिला उमरिया निवासी होना बताया। पकड़े गए तीनों आरोपितों में एक नाबालिग है। प्रभारी ने बताया कि आज तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।