खेत से लौट रहा किसान नदी में गिरकर बहा, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार, तलाश में जुटी SDERF की टीम..!

नरसिंहपुर। तिंदनी गांव में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब खेत से घर लौट रहे किसान मुकेश यादव अचानक गिरकर नदी में बह गए। ग्रामीणों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने एसडीईआरएफ की मदद से किसान की तलाश शुरु कर दी है। 

                               बताया गया है कि नरसिंहपुर के ग्राम तिंदनी में रहने वाले किसान मुकेश यादव उम्र 38 वर्ष आज शाम 4 बजे के लगभग खेत से काम निपटाकर घर के लिए निकले, रास्ते में उमर नदी के पास से गुजरते वक्त मुकेश का पैर फिसल गया और वे उफनाती नदी में गिर गए। ग्रामीणों ने मुकेश को नदी में गिरते देखा तो शोर मचाया, इस बीच कुछ लोगों ने बचाने के प्रयास किए, लेकिन तेज बहाव में मुकेश देखते ही देखते ओझल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचाव दल मुकेश की तलाश की गई लेकिन उनका कही पता न चल सका। किसान मुकेश यादव के नदी में बहने की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों में चिंता का माहौल है। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post