जबलपुर। हेल्पिंग हैंड्स एसोसिएशन छात्र-छात्राओं को जरूरतमंदों की मदद करने सदैव तत्पर रहता है। इसी श्रंखला में सोमवार को हेल्पिंग एसोसिएशन ने सेपियेंट हाईट इंटरनेशनल स्कूल के एक कार्यक्रम मे ग्रुप की सरला अशोक द्विवेदी के सौजन्य से स्कूल मे अध्यनरत बच्ची आराध्या रैकवार के जी 2 की वार्षिक फीस दस हज़ार एवं ग्रुप के सदस्य के सोजन्य से हितकारिणी चिल्ड्रन अकादमी मे अध्यंरत छात्र श्रेष्ठ सोनी की फीस रुपये पांच हजार स्कूल प्रशासन को सौंपी। इस दौरान खूबचंद मलगानी, शरद नेमा, चरन जीत सिंघ अरोरा, रवि अरोरा अध्यक्ष, पूजा कोष्टा, सरला अशोक द्विवेदी, मगन भाई पटेल, दीपक जैन, वालजी भाई पटेल उपस्थित रहे।
जबलपुर। हेल्पिंग हैंड्स एसोसिएशन छात्र-छात्राओं को जरूरतमंदों की मदद करने सदैव तत्पर रहता है। इसी श्रंखला में सोमवार को हेल्पिंग एसोसिएशन ने सेपियेंट हाईट इंटरनेशनल स्कूल के एक कार्यक्रम मे ग्रुप की सरला अशोक द्विवेदी के सौजन्य से स्कूल मे अध्यनरत बच्ची आराध्या रैकवार के जी 2 की वार्षिक फीस दस हज़ार एवं ग्रुप के सदस्य के सोजन्य से हितकारिणी चिल्ड्रन अकादमी मे अध्यंरत छात्र श्रेष्ठ सोनी की फीस रुपये पांच हजार स्कूल प्रशासन को सौंपी। इस दौरान खूबचंद मलगानी, शरद नेमा, चरन जीत सिंघ अरोरा, रवि अरोरा अध्यक्ष, पूजा कोष्टा, सरला अशोक द्विवेदी, मगन भाई पटेल, दीपक जैन, वालजी भाई पटेल उपस्थित रहे।