शेयर मार्केट में हरियाली लौटी : सेंसेक्स 746 अंक चढ़ा, निफ्टी में 222 अंक की उछाल

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 अगस्त को सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 222 अंक की तेजी रही, ये 24,585 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैटो और एसबीआई के शेयरों में 3.2 प्रतिशत तक चढ़े। आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल और बीईएल में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही। एनएसई के पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.2 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा, रियल्टी में 1.86 प्रतिशत, हेल्थकेयर में 1.17 प्रतिशत, ऑटो में 1.06 प्रतिशत, फार्मा में 0.95 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक में 0.81 प्रतिशत की गिरावट रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post