पुलिस के अनुसार बरगी में रहने वाले विशन मार्को मोटर साइकल लेकर घर से घूमने के लिए निकल रहा था। इस दौरान बड़े भाई अरविंद मार्को ने उसे बाइक ले जाने से रोक दिया। विशन ने कहा भी कि अभी आधे घंटे में आ जाएगा, इसके बाद भी अरविंद ने मना कर्रते हुए चाबी निकाल ली। इसी बात को लेकर गुस्साए विशन ने मोटर साइकल पर पत्थर पटक दिया। जिसके चलते दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, शोर सुनकर पिता जगदीश मार्को भी आ गए, उन्होने भी समझाया तो विशन ने फिर पत्थर पटक दिया। जिसपर भड़के पिता जगदीश व बड़े भाई अरविंद ने लोहे की रॉड निकालकर विशन पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद पिता व भाई ने विशन की लाश को कमरे में छिपाया और भाग गए। घर में झगड़ा होने की आवाज पड़ोस में रहने वाले चाचा राकेश मार्को ने सुनी तो पुलिस को खबर दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कमरे से लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद पिता जगरदीश मार्को व भाई अरविंद मार्को को बरगी के ग्राम बरवटी बस स्टेंड से गिरफ्तार कर लिया। दोनों बस से शहर छोड़कर भागने की फिराक में रहे। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बड़ी मेहनत से एक मोटर साइकल किश्त पर ली थी। जिसे विशन ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसपर उसकी हत्या कर दी गई।