पुलिस रेड : आगर मालवा में पुलिस ने गुजरात पहुंचने के पहले पकड़ी अवैध शराब
आगर मालवा। आगर मालवा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने सुसनेर रोड पर अंग्रेजी शराब से भरा एक ऑयल टैंकर जब्त किया। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की करीब 1 हजार पेटी और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 12 अगस्त को एक ऑयल टैंकर क्रमांक GJ12 CT 0682 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ से गुजरात के राजकोट भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुसनेर रोड नाकाबंदी कर टैंकर को रोका और चेकिंग शुरू की।
पुलिस को तलाशी में टैंकर के विशेष गुप्त कक्ष से 1004 पेटियां शराब मिलीं। 9036 लीटर शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले मे पुलिस ने बाड़मेर राजस्थान निवासी वाहन चालक रघुवीर सिंह बेनीवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर इस तस्करी के पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है, उसका पता लगाने में जुटी है।