रीवा। सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस द्वारा आयोजित न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान विधायक मिश्रा ने रीवा SP विवेक सिंह को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी।
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने मंच से कहा कि यह SP आधा महिला, आधा पुरुष है और उन्हें अर्धनारेश्वर कहकर संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान रीवा में एक ही मंच पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल’ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित प्रदेश के 22 विधायक मौजूद थे। इसी बीच अभय मिश्रा ने यह विवादित बयान दिया जिसे लेकर अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद इस बयान को लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और इसे एक वरिष्ठ IPS अधिकारी के प्रति अनुचित और असम्मानजनक बताया जा रहा है।