रायपुर। रायपुर में ड्रग्स तस्करी के मामले में बुधवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिटऔर पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त कार्रवाई में ड्रग्स बेचने वाले पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक कार्रवाई के पीछे हाल ही में वायरल हुआ वह वीडियो है, जिसमें कुछ युवक ड्रग्स पार्टी करते नजर आए थे, जिसमें एक नेता के दामाद के शामिल होने की खबर थी। पुलिस को जांच के दौरान जो सुराग मिले, उनसे जुड़े कई लोगों की पहचान की गई। ज्ञात हो कि अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों का आरोप है कि वे एक संगठित सिंडिकेट के तहत पाकिस्तान से मंगवाई गई ड्रग्स रायपुर और आसपास के इलाकों में बेच रहे थे। पुलिस ने इस गिरोह से अब तक करीब एक करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने यह ड्रग्स 200 से ज्यादा लोगों को बेची है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब रायपुर पुलिस के साथ.साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड जांच में जुट गई है।