बताया गया है कि मिनीट्रक जब बरेला से निवास की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान मिनी-ट्रक में आग लग गई। आग लगते देख चालक ने ट्रक को किनारे किया और कूदकर अपनी जान बचाई। मिनीट्रक से आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। देखते ही देखते पूरा वाहन आग की लपटों की बीच धू-धू कर जल गया। हालांकि मिनी ट्रक में माल लोड नहीं था।