इंदौर से ट्रेन में बैठकर कटनी जा रही युवती लापता, बैग उमरिया स्टेशन पर मिला, सिविल जज की तैयारी कर रही थी

कटनी। एमपी के इंदौर से कटनी जाने के लिए निकली युवती अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। अर्चना 7 अगस्त की सुबह इंदौर से कटनी के लिए निकली थी। वह ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सीट नंबर 3 पर यात्रा कर रही थी।

                              खबर है कि युवती इंदौर से रवाना हुई और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंची, लेकिन इसके बाद ट्रेन में दिखाई नहीं दी। उसका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला है। वह स्वयं कहां गई, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। युवती के परिजनों की माने तो अर्चना मंगल नगर कटनी की निवासी है और वर्तमान में इंदौर में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। साथ ही वकालत भी कर रही थी। ट्रेन में सफर के दौरान परिवार वालों से आखिरी बार उसकी बात सुबह 10.15 बजे हुई थी। तब ट्रेन भोपाल के आसपास थी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है। परिजन कटनी स्टेशन पर उसका इंतजार करते रहे, जब वह नहीं आई तो घबरा गए और तलाश शुरु कर दी। परिजनों  ने उमरिया स्टेशन पर मौजूद रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदारों ने ट्रेन का इंतजार किया तो उन्हें युवती का बैग उमरिया में मिला लेकिन अर्चना नहीं मिली। ट्रेन के अन्य यात्रियों ने बताया कि वह इंदौर से भोपाल तक ट्रेन में देखी गई थी भोपाल के बाद ट्रेन में वह मौजूद नहीं थी। जीआरपी कटनी द्वारा मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ है। पुलिस को अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। जिससे यह पता चल सके कि युवती ट्रेन से कब और कहां उतरी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। अर्चना तिवारी की तलाश के लिए भोपाल समेत ट्रेन के पूरे रूट पर जानकारी जुटाई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post