बताया गया है कि शोभापुर अधारताल क्षेत्र में रहने वाले सुनील रजक उम्र 32 वर्ष की दो साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। परिजनों ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों के बीच झगड़ा खत्म नहीं हो रहा था। कुछ दिन पहले पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई। सुनील ने उसे कई बार मनाने की कोशिश की, यहां तक कहा कि अब कोई झगड़ा नहीं होगा, लेकिन पत्नी वापस आने के लिए तैयार नहीं थी। सुनील ने ससुराल पहुंचकर पत्नी से माफी तक मांगी, फिर भी आने के लिए तैयार नहीं थी। पत्नी के मायके जाने के बाद से व्यथित सुनील अपने काम पर तो जाता था लेकिन घर पहुंचते ही अपने कमरे में चला जाता था। बीती रात भी सुनील काम से लौटकर घर आया और अपने कमरे में चला गया। जहां पर देर रात उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। आज सुबह काफी देर तक सुनील सोकर नहीं उठा तो भाई ने आवाज लगाई, कमरे में पहुंचकर देखा तो सुनील बेहोशी की हालत में पड़ा था। सुनील को इस हालत में देख परिवार के अन्य सदस्य आ गए और सुनील को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सुनील को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।