भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज त्यागी ने सोमवार 4 अगस्त को कार्यभार संभाल लिया है। आज मंगलवार 5 अगस्त को आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के असिस्टेंट जनरल सेक्रेट्री व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री का. मुकेश गालव ने सौजन्य भेंट की. इस दौरान यूनियन के अन्य मंडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे.