भोपाल के नये डीआरएम पंकज त्यागी ने संभाला कार्यभार, डबलूसीआरईयू महामंत्री का. गालव ने की भेंट, जताई यह उम्मीद

 
भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज त्यागी ने सोमवार 4 अगस्त को कार्यभार संभाल लिया है। आज मंगलवार 5 अगस्त को आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के असिस्टेंट जनरल सेक्रेट्री व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री का. मुकेश गालव ने सौजन्य भेंट की. इस दौरान यूनियन के अन्य मंडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इस दौरान कामरेड गालव ने नवागत डीआरएम श्री त्यागी से चर्चा के दौरान उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में भी पूर्व के डीआरएम की भांति यूनियन का उनको भरपूर समर्थन मिलता रहेगा. साथ ही कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र होता रहे, यही यूनियन की उम्मीद रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post