भाई, मैं बहुत परेशान हूं, सल्फास खा लूंगा ! भाई पहुंचा, लेकिन तब तक उसने छोड़ दी दुनिया


जबलपुर।
एक भाई की मौत का दर्द उसके दूसरे भाई में हमेशा रहेगा। वह भाई का फोन आने के बाद तुरंत उसके पास क्यों नहीं पहंुंच ? उसने क्यों, वह भाई के पास तक पहुंचने में देर कर दी। अब वह इस दुनिया में नहीं है। काश, वह पहुंच जाता तो शायद उसकी जिंदगी बच जाती है। जाहिर है कि ऐसा वाक्या एक मामले से सामने आ रहा है, जहां कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक भाई संदीप यादव ने दूसरे भाई साहिल यादव को मोबाइल पर बात की और कहा कि भाई, मैं बहुत परेशान हूं, सल्फास खा लूंगा। दूसरी ओर से कहा गया कि ऐसा कुछ मत करना, मैं आकर बात करूंगा। लेकिन हुआ क्या, विधि का विधान कोई नहीं टाल सकता है। 

पुलिस का कहना है कि शाम 5-30 बजे भाई संदीप ठाकुर बासु डेयरी के पीछे रहने वाले अपने भाई के पास आया। भाई को देखकर ठिठक गया। संदीप बेहोश था। साहिल अपने जीजा के साथ उसे ऑटो से लेकर निजी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सीय जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सल्फास खाने से मृत्यु हो जाना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, शव पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post