जबलपुर। पाटन रोड की एक सुनार दुकान में बुधवार को हाथ की सफाई दिखाते हुए एक ग्राहक ने सोने के जेवरातों से भरा डिब्बा गायब कर दिया। दुकानदार को चकमा देते हुए वहां से भाग निकला। दुकानदार के बेटे के आने के बाद यह जानकारी मिल सकी, जहां सीसीटीवी फुटेज में ग्राहक की तस्वीरें रिकार्ड हुई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को तलाश कर रही है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी अभिषेक सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आकाश विहार रोड में उसकी सुनंदा ज्वलेर्स नाम से आभुषण की दुकान है। बुधवार दोपहर 2-30 बजे अपने पिता मुकेश सोनी को दुकान के काउंटर में बैठाकर सामान खरीदने बाजार गया था। दोपहर 3-15 बजे पिताजी ने फोन कर बताया कि एक व्यक्ति सामान लेने आया था, जो सामान देखते-देखते सोने के आभूषण वाला एक डिब्बा लेकर चला गया। डिब्बे में सोने के लाकेट, पैंडिल, चेन, बाली रख थे। वह तुरंत दुकान वापस आया सीसीसीटीव्ही फुटेज देखा एवं स्टॉक चैक किया तो डिब्बे में रखे 60 ग्राम वजनी जेवर गायब थे। पुलिस ने आभूषण के डिब्बा में जेवरों का वजन 60 ग्राम बताया है, जिसकी कीमती 6 लाख रूपये है।